IPL 2024 के लिए RCB के कैंप से जुड़ा दिग्गज खिलाड़ी, सामने आई तस्वीरें 

Neeraj
विराट कोहली से बातचीत करते हुए फाफ डू प्लेसी (Pic: Twitter)
विराट कोहली से बातचीत करते हुए फाफ डू प्लेसी (Pic: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। सभी टीमें आगामी सीजन में दमखम दिखाने के लिए अपने प्री-ट्रेनिंग कैंप को शुरू कर चुकी हैं। मंगलवार को आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) भी अपने स्क्वाड के साथ जुड़े, जिसकी झलक फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरों में देखने को मिली।

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मंगलवार दोपहर को बेंगलुरु पहुंचते ही अपने कप्तान के आगमन की घोषणा की। टीम से जुड़ने के बाद डू प्लेसी काफी अच्छे मूड में दिखे और शानदार पोज देते हुए मुस्कुराते दिखे। इस दौरान डू प्लेसी बिना समय गंवाए ट्रेनिंग किट पहनकर मैदान पर पहुंच गए।

आरसीबी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

कैप्टन फैंटास्टिक घर पर है, और इसके नामकरण दिवस पर। यदि आप फफ-उलुस सीज़न की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं तो थम्स अप करें।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में फाफ डू प्लेसी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से आठ अर्धशतक निकले थे और 84 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। डू प्लेसी 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे थे। आगामी सीजन में भी आरसीबी के फैंस और टीम को अपने कप्तान से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

IPL 2023 में आरसीबी के प्रदर्शन पर एक नजर

फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। आरसीबी 14 में से 7 मैच जीतने में सफल रही थी और अंक तालिका में छठे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। आईपीएल 2024 में अब आरसीबी की नजरें अपने पहले टाइटल को जीतने पर होंगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now