IPL 2024: RCB के गेंदबाजों की पिटाई देख फैंस हुए खफा, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़

आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई (Photo Courtesy: IPLt20.com)
आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Fans Reactions on RCB Bowling: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (GT vs RCB) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए।

हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस की टीम इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी लेकिन गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने टीम की कमाल की वापसी कराई और तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों के शानदार बल्लेबाजी के दमपर गुजरात की टीम मैच में वापस आ पाई और आरसीबी के सामने इतना पड़ा स्कोर खड़ा कर सकी।

गुजरात टाइटंस की ओर से शाहरुख खान ने 30 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन ने टीम के लिए अंत तक बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। गुजरात के सामने आरसीबी के गेंदबाज कुछ ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए। ऐसे में अगर आरसीबी को यह मुकाबला जीतना है तो टीम के बल्लेबाजों को अपना शानदार फॉर्म दिखाना होगा।

खासतौर पर विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल को बल्ले से कमाल करना होगा। अगर टीम के ये तीन स्टार खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा तो आरसीबी की जीत की राह काफी मुश्किल भरी हो जाएगी। आरसीबी के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आए। फैंस ने आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

आरसीबी के गेंदबाजों पर भड़के फैंस

(इज सज्जन को क्या तकलीफ है।)

(ग्रीन को क्यों देना था। मैक्सवेल ही डाल सकता था दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने। थर्ड ग्रेड कप्तानी भी कम है फाफ डुप्लेसी के लिए)

(ग्रीन 18वां ओवर डाल रहे हैं। यह इस फ्रेंचाइजी की सबसे दयनीय स्थिति है।)

(अब ऐसा लगता है 200 मारना बहुत आसान है।)

(आपको पास 7 से 8 गेंदबाज हैं फिर भी आप अपने सबसे महंगे गेंदबाज को 18वां ओवर दे रहे हैं। हार आरसीबी)

(सिराज का मिराज बना दिया।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now