IPL 2024: ‘सिक्के पर भरोसा मत करो, हिंदी-इंग्लिश…’ ऋतुराज हारे 10वीं बार टॉस; सोशल मीडिया पर MEMES की हुई बौछार

फिर टॉस हारे ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: Twitter)
फिर टॉस हारे ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: Twitter)

Fans on Ruturaj Gaikwad 10th toss Loss: इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Punjab Kings vs Chennai Super Kings) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। मैच में सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। दरअसल, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा आईपीएल में एक बार फिर टॉस हार गए हैं। यह 10वीं बार है जब गायकवाड़ इस सीजन में टॉस हारे हैं।

Ad

हालांकि उनके टॉस हारने को लेकर माना जा रहा है कि सीएसके की टीम का आईपीएल के फाइनल में हर हाल में पहुंचेगी। दरअसल, धोनी ने साल 2012 आईपीएल में 12 टॉस हारकर फाइनल खेला था। गायकवाड़ अब तक 10 टॉस हार चुके हैं। ऐसे में गायकवाड़ दो टॉस और हार जाते हैं तो वह धोनी की बराबरी कर लेंगे। ऐसे में अगर सीएसके की टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। खैर गायकवाड़ के टॉस हारने पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर गायकवाड़ के टॉस हारने पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फैंस ने जमकर लिए ऋतुराज गायकवाड़ के मजे

Ad

(NCERT को गणित में ऋतुराज गायकवाड़ को टॉस जीतने की संभावना पर प्रोबैबलिटी का एक अलग चैप्टर रखना चाहिए।)

Ad

(ऋतुराज गायकवाड़ सचमें 11 में 10 टॉस हार चुके हैं। भाई मंदिर जाओ नजर लगी हुई है आप पर।)

Ad

(ऋतु सिक्के पर भरोसा मत करो। हिंदी/इंग्लिश ट्राई करो।)

Ad
Ad

(जब टॉस की बात आती है जब ऋतुराज - हमारा टारगेट है हम नहीं जीतेगा।)

Ad

(ये ऋतुराज कप्तानी में विराट कोहली पर गए हैं। 11 में से 10 टॉस हार गए।)

Ad

(ऋतुराज राहुल गांधी हैं और टॉस प्रधानमंत्री की पोस्ट।)

Ad

(भाई ऋतुराज अब तो हवन करवा ले ये कौनसी बात है कि टॉस नहीं जीतूंगा।)

Ad

(ऋतुराज गायकवाड़ सलमान खान है और टॉस ऐशवर्या राय।)

Ad

(ऋतुराज गायकवाड़ भाई कितने टॉस हारोगे विराट कोहली भी शर्मा गए।)

Ad

(ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर काला जादू हुआ है इसलिए वह टॉस नहीं जीत पा रहे हैं।)

(ऋतुराज गायकवाड़ पहले टॉस जीतना शुरू कर दो दोस्त, 7 बार प्रैक्टिस करो थाला का नाम लेकर मजाक कर रहा हूं।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications