Mohammed Siraj : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और आज जब सुबह उठे तो ऐसा लगा कि वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। सिराज के मुताबिक उन्होंने इसके बावजूद खेलने का फैसला किया, ताकि अपनी टीम की जीत में योगदान दे सकें।
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 29 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। टीम की जीत में उनका योगदान काफी अहम रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैंने बीमारी के बावजूद ये मैच खेला - मोहम्मद सिराज
मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि वो बहुत ज्यादा बीमार थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला किया, ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी बेहतर हो सके। सिराज ने कहा,
पिछले कुछ दिनों से मैं बीमार था। मुझे लगा कि मैं शायद आज ना खेल पाऊं लेकिन मैं वास्तव में खेलना चाहता था। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने ना केवल इस मैच में खेला बल्कि अपना योगदान भी दिया। इस साल मैंने नई गेंद से काफी प्रैक्टिस की है और आज उसका परिणाम देखने को मिला।
आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 13.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जबरदस्त जीत की वजह से आरसीबी के प्वॉइंट्स टेबल की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। काफी समय से टीम सबसे निचले पायदान पर चल रही थी लेकिन इस जीत के बाद लंबी छलांग लगाते हुए आरसीबी अंक तालिका में 7वें पायदान पर आ गई है। टीम 10वें नंबर से सीधा 7वें नंबर पर पहुंच गई है।