RCB Playoffs Chances : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और इसी वजह से उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। इस मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 13.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हम आपको बताते हैं कि आरसीबी को इस बड़ी जीत से कितना फायदा हुआ और उनके प्लेऑफ का रास्ता कैसे थोड़ा आसान हो गया है।
प्वॉइंट्स टेबल में आरसीबी की स्थिति
इस जबरदस्त जीत की वजह से आरसीबी के प्वॉइंट्स टेबल की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। काफी समय से टीम सबसे निचले पायदान पर चल रही थी लेकिन इस जीत के बाद लंबी छलांग लगाते हुए आरसीबी अंक तालिका में 7वें पायदान पर आ गई है। टीम 10वें नंबर से सीधा 7वें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों से आरसीबी आगे निकल गई है। मुंबई की टीम सबसे निचले पायदान पर है।
आरसीबी के प्लेऑफ में जाने का समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी भी 3 मैच बचे हैं और अगर वो अपने बचे हुए तीनों ही मैच जीत लेते हैं तो फिर उनके 14 अंक हो जाएंगे लेकिन इतने प्वॉइंट्स के साथ उन्हें प्लेऑफ में एंट्री नहीं मिलेगी। आरसीबी को दूसरी टीमों की हार-जीत पर डिपेंड रहना पड़ेगा। उन्हें दुआ करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से कोई दो टीम 14 प्वॉइंट से आगे ना जा पाए और उनका नेट रन रेट भी खराब हो। तभी आरसीबी के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुल सकते हैं। आरसीबी के लिए अच्छी चीज ये हुई है कि इस मैच के बाद उनका नेट रन रेट अच्छा हो गया है। ऐसे में बात अगर नेट रन रेट पर आई तो यहां पर टीम आगे निकल सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए मैच भी शानदार तरीके से जीतने होंगे।