आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुरूआती 4 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 4 मैचों में 203 रन बनाकर वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली ने इस दौरान 2 अर्धशतक भी जमाये हैं लेकिन आईपीएल के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में उनके खेलने पर लगातार संशय बना हुआ है। आलोचक उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हैं, तो कई क्रिकेट जानकार उनके स्थान पर किसी युवा बल्लेबाज को खेलता हुआ देखना चाहते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में होना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आईपीएल के तुरंत बाद 1 जून से होगी। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में 4 मुकाबले खेलेगी। ऐसे में विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में शामिल करने और न करने को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है। ब्रेट ली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, 'मैं टी20 वर्ल्ड कप में बड़े खिलाड़ियों को खेलता हुआ देखना पसंद करूँगा। विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ देख मुझे ख़ुशी होगी।' आपको बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए कई टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। पिछले टूर्नामेंट में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये थे।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन अप्रैल महीने के अंत में हो सकता है। ऐसे में कई युवा बल्लेबाजों के साथ-साथ विराट कोहली के चयन पर भी नजरें बनी हुई है। विराट कोहली ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत में संकेत दे दिए थे कि उन्हें केवल ब्रांड वैल्यू के चलते इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया जायेगा, वह अभी भी इस फॉर्मेट में प्रदर्शन करना चाहते हैं।