आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत काफी खराब रही है। इस सीजन में मुंबई इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता। मुंबई इंडियंस के फैंस टीम के इस खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी की मान रहे हैं, जो पहले ही मैच से फैंस की आलोचना का शिकार होते आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में तीन मैच खेल चुकी है और हर मैच में फैंस ने हार्दिक पांड्या को बू किया है। भारतीय फैंस के इस रवैये को देखकर कई पूर्व क्रिकेटर हैरान हैं, इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी शामिल है। उन्होंने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में इस संदर्भ में बात करते हुए इसे भारत क्रिकेट इतिहास की दुर्लभ घटना बताया है। वॉन ने बताया कि मैंने कभी भारतीय फैंस को अपने घरेलू क्रिकेटर को बू करते हुए नहीं देखा।
वॉन के साथ इस पॉडकास्ट में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने पांड्या के प्रति इस दुर्व्यवहार के पीछे संभावित कारण के रूप में रोहित शर्मा की अपार लोकप्रियता को मुख्य वजह बताया।
गिलक्रिस्ट ने बताया कि यह दिखाता है कि वहां रोहित शर्मा कितने ज्यादा लोकप्रिय हैं। मुंबई द्वारा हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटनन्स से ट्रेड करना और फिर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उन्हें कप्तान बनाने से हर कोई हैरान है। ये चीजें जितनी तेजी से हुईं, उसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। यह आईपीएल के फॉर्मेट को दर्शाता है।
इस दौरान गिलक्रिस्ट ने अपने वनडे डेब्यू से जुड़े उस किस्से को भी बताया कि जब घरेलू दर्शकों द्वारा उन्हें भी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बताया कि वनडे में डेब्यू इयान हीली की जगह लेने पर मुझे भी फैंस ने बू किया था। इसलिए मुझे पता है कि हार्दिक कैसा महसूस करते है। अगर मुझे मौका उनके पास जाने का मौका मिला तो मैं बस हार्दिक के पास जाऊंगा और उन्हें पकड़ लूंगा।
इस पर वॉन ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कि गिली आप ही वह व्यक्ति हों जो हार्दिक को संदेश भेजे और कहे कि देखो, दोस्त मैं वहां आ गया हूं, क्या आप पॉडकास्ट पर आना चाहते हैं और हम इस पर चर्चा कर सकते हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इस कठिन समय में एमआई कप्तान की मदद करने के लिए तैयार दिखे। उन्होंने कहा कि मैं बू ह्विस्पर हूं। मुझे अच्छे से पता है कि कैसे उनके दिमाग में घुसना है और कैसे उन्हें इससे बाहर लाना है।