IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया गेंदबाजी कोच, डेल स्टेन की जगह लेगा न्यूजीलैंड का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

जेम्स फ्रेंकलिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं
जेम्स फ्रेंकलिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत में अभी 20 दिनों का समय बाकी है। ऐसे में हर दिन एक से बढ़कर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आगामी आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। डेल स्टेन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2024 से ब्रेक लिया है लेकिन उनके स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन (James Franklin) को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर लिया है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार जेम्स फ्रेंकलिन पहली बार आईपीएल में एक कोच की भूमिका में नजर आयेंगे।

जेम्स फ्रेंकलिन ने आईपीएल में एक खिलाड़ी के तौर पर साल 2011 और 2012 में हिस्सा लिया था, तब वह मुंबई इंडियंस टीम का अभिन्न हिस्सा रहे थे लेकिन अब वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ गए हैं। फ्रेंकलिन अपने पुराने साथी खिलाड़ी डेनियल विटोरी का साथ कोचिंग स्टाफ में देते हुए नजर आयेंगे। डेनियल विटोरी को पिछले सीजन के अंत के बाद ब्रायन लारा के स्थान पर हैदराबाद टीम का मुख्य कोच चुना गया था। कीवी टीम के पूर्व दिग्गज रहे दोनों खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स टीम के लिए साथ में कोचिंग की है और द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी दोनों ने साथ काम किया है।

जेम्स फ्रेंकलिन ने डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए भी कोच की भूमिका निभाई है और फ़िलहाल वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के सहायक कोच के रूप कार्य कर रहे हैं। जेम्स फ्रेंकलिन सनराइजर्स हैदराबाद में कई तेज गेंदबाजों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, जयदेव उनादकट और युवा गेंदबाज आकश सिंह का नाम शामिल है। स्पिन विभाग में सनराइजर्स के पास वानिंदु हसरंगा, वॉशिंगटन सुन्दर और शाहबाज अहमद के रूप में गेंदबाज मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now