Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru, 45th Match Report: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आज के दिन के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मेहमान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के जवाब में गुजरात के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन और शाहरुख़ खान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और आरसीबी के सामने 201 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। आरसीबी ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में हासिल कर लिया। विल जैक्स ने ताबड़तोड़ शतक बनाया और विराट कोहली ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी मिलने पर मैदान पर गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल उतरे। आरसीबी के युवा गेंदबाज स्वप्निल सिंह ने ऋद्धिमान साहा को 5 रनों पर पवेलियन भेजा, तो उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में शुभमन गिल कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे। शुभमन गिल ने 19 गेंदों पर 16 रनों की धीमी पारी खेली। 45 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद गुजरात की बल्लेबाजी पर दबाव आया लेकिन यहाँ से शाहरुख खान और साईं सुदर्शन ने मोर्चा संभाला।
शाहरुख़ और सुदर्शन के बीच 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी हु।ई शाहरुख़ खान ने 30 गेंदों पर 58 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में साईं सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी की। साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 84 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 4 छक्के जड़े। दूसरे छोर पर डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का जमाया। बेंगलुरु के लिए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को सलामी बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी। कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने 40 रन जोड़े। डू प्लेसी ने 24 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए विल जैक्स और विराट कोहली ने 166 रनों की साझेदारी की। विल जैक्स ने 41 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा उन्होंने 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से यह धमाकेदार शतक बनाया और अपनी टीम को 16 ओवर में ही जीत दिला दी। दूसरे छोर पर विराट कोहली ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 3 छक्के जड़े।