Gujarat Titans Lavender Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट अब तक अपने प्रदर्शन से फैंस को ज्यादा खुश नहीं कर पाई है। गुजरात ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 4 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 7 मैचों में टीम को पटखनी मिली है। गुजरात को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले गुजरात की फ्रेंचाइंजी ने केकेआर के खिलाफ 13 मई को होने वाले मुकाबले के लिए बड़ी घोषणा कर दी है।
दरअसल, गुजरात टाइटंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लैवेंडर जर्सी में उतरेगी। गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी साझा की है। ऐसे में केकेआर के खिलाफ फैंस गुजरात को उनके रेगुलर ब्लू जर्सी में नहीं देख पाएंगे। गुजरात टाइटंस का लैवेंडर जर्सी पहनने का कारण बहुत खास है।
क्यों लैवेंडर जर्सी पहनेगी गुजरात टाइटंस?
गुजरात टाइटंस लैवेंडर रंग की जर्सी कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पहनेगी। गुजरात टाइटंस की ओर से यह खास पहल काफी शानदार कदम है। गुजरात टाइटंस अपने इस कदम से कैंसर के प्रति लड़ाई को मजबूती देने का काम करेगा।
यह पहली बार नहीं है जब गुजरात टाइटंस की टीम खास रंग की जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी। गुजरात की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में भी लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर चुकी है। टीम के इस फैसले का फैंस ने भी सम्मान किया था और फ्रेंचाइजी की जमकर तारीफ की थी।
गुजरात ने अपनी नई जर्सी के साथ टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन और मोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। गुजरात की जर्सी का रंग और सभी से काफी अलग और खास है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के अलावा फैंस की चहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी आईपीएल के एक मैच में हरे रंग की जर्सी में उतरती है। आरसीबी अपने हरे रंग की जर्सी से पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करती है।