IPL 2024: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार, GT और MI का बिगड़ा खेल; किंग कोहली बने नंबर 1 

Neeraj
आरसीबी की जीत से गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का बिगड़ा खेल
आरसीबी की जीत से गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का बिगड़ा खेल

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 4 विकेट से जीत हासिल की। हालाँकि, बीच के ओवरों में लगातार विकेट हासिल करके गुजरात की टीम आरसीबी पर हावी लग रही थी, लेकिन बेंगलुरु की टीम आखिरकार 14वें ओवर में जीत दर्ज करने में सफल रही।

आरसीबी की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत रही और अब वो आठ पॉइंट्स के साथ दसवें से सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, गुजरात की टीम 8वें स्थान से नौवें पायदान पर खिसक गई है। मुंबई इंडियंस अब सबसे आखिरी पायदान पर काबिज हो गई है।

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से इस मैच में 42 रन निकले और वो एक बार फिर ऑरेंज कैप की दावेदारी में पहले नंबर आ गए हैं। पर्पल कैप पर अभी भी जसप्रीत बुमराह का कब्जा है।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) राजस्थान रॉयल्स - 10 मैचों के बाद 16 अंक

2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 10 मैचों के बाद 14 अंक

3) लखनऊ सुपरजायंट्स - 10 मैचों के बाद 12 अंक

4) सनराइजर्स हैदराबाद - 10 मैचों के बाद 12 अंक

5) चेन्नई सुपर किंग्स - 10 मैचों के बाद 10 अंक

6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10 अंक.

7) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 11 मैचों के बाद 8 अंक

8) पंजाब किंग्स - 10 मैचों के बाद 8 अं

9) गुजरात टाइटंस - 11 मैचों के बाद 8 अंक

10) मुंबई इंडियंस - 11 मैचों के बाद 6 अंक

IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?

1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 11 मैचों के बाद 542 रन

2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 10 मैचों के बाद 509 रन

3- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस): 10 मैचों के बाद 424 रन

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?

1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 11 मैचों के बाद 17 विकेट

2- टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद): 8 मैचों के बाद 15 विकेट

3- मुस्ताफिजुर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट

Quick Links

App download animated image Get the free App now