IPL 2024 : पॉवरप्ले में RCB गेंदबाजों का धमाका, IPL 2024 में हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड

Neeraj
आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप 3 टीमें (PC: BCCI)
आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप 3 टीमें (PC: BCCI)

Team's with lowest total in Powerplay: आईपीएल के मौजूदा में अब तक पूरी तरह से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। हालाँकि, सीजन के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस की टीम पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कसा रखा। आरसीबी ने जीटी के बल्लेबाजों के पावरप्ले में बड़े शॉट खेलने से रोका। यही वजह रही कि गुजरात के नाम आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में बने टॉप 3 सबसे कम टोटल।

3. (28/4) मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ

मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है (Pc: IPL)
मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है (Pc: IPL)

आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 144/7 का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी। पावरप्ले में मुंबई की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बना सकी थी। यही वजह रही कि वे चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा करने में असफल रहे थे।

2. (27/3) पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद,मुल्लांपुर

मौजूदा सीजन के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हुई थी। इस मुकाबले में पंजाब की टीम के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट था। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब को आखिरी गेंद पर 2 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

पावरप्ले में पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे। हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया था और विकेट भी चटकाए थे। इस मैच में पावरप्ले में पीबीकेएस 27/3 का स्कोर बना पाई थी।

1. (23/3) गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु

आईपीएल 2024 में अब तक पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम दर्ज हो गया है। गुजरात ने 52वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ पावरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 23 रन बनाये। आईपीएल इतिहास में यह गुजरात का यह पावरप्ले में बनाया, सबसे छोटा टोटल भी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now