Faf du Plessis Show's Coin on Camera: आईपीएल के 17वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच मुकाबला हो रहा है। मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी टॉस जीतने के बाद, कैमरे में सिक्के को दिखाते नजर आये।
टॉस जीतने के बाद फाफ डू प्लेसी ने कैमरे में दिखाया सिक्का
दरअसल, टॉस से जुड़ा यह विवाद आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद से शुरू हुआ है। उस मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे जवगल श्रीनाथ पर फैंस ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने टॉस होने के बाद सिक्के को उठाने के बाद, उसे पलट दिया था और मुंबई इंडियंस को टॉस जिताया था। उस मैच में मुंबई ने आरसीबी के विरुद्ध एक आसान जीत दर्ज की थी।
टॉस का वीडियो क्लिप जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो आईपीएल को लेकर भी कई सवाल उठे थे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में डू प्लेसी को पैट कमिंस को टॉस के दौरान हुए वाकये के बारे में बताते हुए देखा गया था। कमिंस ने मामले को सुनने को बाद, हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी थी।
अब लगभग हर मुकाबले में टॉस के दौरान सिक्के पर कैमरे का पूरा फोकस रहता है। वहीं, आज के मैच में डू प्लेसी ने टॉस जीतने के बाद खुद ही सिक्के को कैमरे में दिखाया।
आप भी देखें यह वीडियो:
टॉस जीतने के बाद, आरसीबी के कप्तान ने कहा, 'हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे टीम में बातचीत अच्छी चल रही है। शुरुआत खराब होने के बाद अब वापसी करके अच्छा लगा रहा है। बल्लेबाजी के लिहाज से हमने दमखम दिखाया है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
आरसीबी इस मुकाबले को जीतकर मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। आरसीबी ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करके अच्छी लय हासिल कर ली है। इसमें आरसीबी की गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 9 विकेट से दर्ज की आसान जीत भी शामिल है।