Who is Manav Suthar: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात टाइटंस की ओर से इस मुकाबले में बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर मानव सुथर (Manav Suthar) को अपने आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है। ज्यादातर फैंस को मानव सुथर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। हम आपको मानव सुथार से जुड़ी कुछ अहम बातों से अवगत कराएंगे।
मानव सुथर को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख में खरीदा था
मानव सुथर का जन्म 3 अगस्त, 2002 को राजस्थान के जिले गंगानगर में हुआ था। उनके पिता स्कूल टीचर हैं और मानव को क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया था। मानव ने 12 साल की आयु से श्रीगंगानगर क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उनके बेहतर प्रदर्शन की वजह से उन्हें श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट का कप्तान बनाया गया, जिसमें मानव सुथर ने अपनी टीम को जीत दिलवाई।
मानव ने अंडर 16, 19 और अंडर 23 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी फिरकी का कमाल देखते हुए गुजरात टाइटंस ने मानव को मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।
21 वर्षीय मानव एक ओवर में लेफ्ट आर्म स्पीन, आर्मर, सीम स्विंग में माहिर है। मानव सुथर सत्र 2022-23 में 92 विकेट व विभिन्न आयु वर्गों में लगभग 250 विकेट अपने नाम किए। मानव की कोशिश अब गुजरात के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने की होगी।
मानव सुथर के आंकड़ों पर एक नजर
मानव सुथार ने इस मुकाबले से पहले अपने टी20 करियर में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर में मानव ने कुल 80 विकेट झटके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मानव ने तीन अर्धशतकों की मदद से 488 रन भी बनाये हैं, जबकि लिस्ट ए में उनके बल्ले से 85 रन निकले हैं।