Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, 52nd Match Toss Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को मेजबान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतकर फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे टीम में बातचीत अच्छी चल रही है। शुरुआत खराब होने के बाद अब वापसी करके अच्छा लगा रहा है। बल्लेबाजी के लिहाज से हमने दमखम दिखाया है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
टॉस के बाद शुभमन गिल ने कहा कि, 'हमारे बीच बातचीत सभी मैचों को जीतने की हुई है। यह जरूरी होगा कि हम मैदान पर वापसी करें हमारी फील्डिंग ने हमें झुकाया है और हमने इसपर बातचीत की है। हमारी टीम में दो बड़े बदलाव है जोश लिटिल टीम में वापस आ रहे हैं और मानव सुथर अपना डेब्यू कर रहे हैं।'
IPL 2024 के 52वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, रजत पाटीदार
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सूथर, मोहित शर्मा, नूर अहमद,जोश लिटिल।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: संदीप वारियर, विजय शंकर, जयंत यादव, नालकंडे, बीआर शरथ।
दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत को आरसीबी ने एकतरफा 9 विकेट से जीता था। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ था जहाँ गुजरात द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य को बेंगलुरु ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुक्सर पर हासिल कर लिया था। आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 41 गेंदों पर तूफानी शतक जमाया था।
अंक तालिका में दोनों टीमें टॉप 4 से बाहर चल रही है। एकतरफ गुजरात ने 10 में से 4 जीत हासिल की है तो आरसीबी ने 10 में से केवल 3 ही मुकाबले जीते है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए, जिसमें 2 में आरसीबी ने जीत प्राप्त की है तो 2 में ही टाइटन्स को जीत मिली है।