IPL 2024 : हमें अभी भी प्लेऑफ में जाने का भरोसा है...RCB के दिग्गज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले भरी हुंकार

आरसीबी का अगला मैच गुजरात से है (Photo Credit - BCCI)
आरसीबी का अगला मैच गुजरात से है (Photo Credit - BCCI)

RCB Playoffs Chances : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने टीम के आईपीएल प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरसीबी की टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है लेकिन इसके बावजूद एंडी फ्लावर का मानना है कि आरसीबी प्लेऑफ में जा सकती है और टीम को इस पर पूरा यकीन है। उन्होंने ये बयान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले दिया।

आईपीएल 2024 अब ऐसे स्टेज पर आ चुका है, जहां से एक-एक टीमों की विदाई होनी तय है। इसकी वजह ये है कि हर एक मैच के साथ प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है। कुछ टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की कगार पर हैं तो कुछ टीमें बाहर होने की कगार पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी आईपीएल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है लेकिन इसके बावजूद टीम के पास चांस है।

आरसीबी 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए सारे मैच जीतने ही होंगे। इसके अलावा दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी डिपेंड रहना होगा।

हमें अभी भी प्लेऑफ में जाने का भरोसा है - एंडी फ्लावर

हालांकि आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है। उन्होंने कहा,

हमारे प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। हम अभी भी अच्छे पोजिशन में हैं। निश्चित तौर पर हम प्लेऑफ के ज्यादा करीब होना पसंद करते लेकिन अभी भी उम्मीद और चांस है। हमें अपने ऊपर अभी भी भरोसा है। मैंने नोटिस किया है कि हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट काफी अटैकिंग है और मैं उसी तरह का प्रदर्शन एक बार फिर उनसे देखना चाहुंगा।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार, 04 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जायेगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में आरसीबी ने एकतरफा 9 विकेट से जीत हासिल की थी। प्लेऑफ के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now