आईपीएल 2024 अब ऐसे स्टेज पर आ चुका है, जहां से एक-एक टीमों की विदाई होनी तय है। इसकी वजह ये है कि हर एक मैच के साथ प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है। कुछ टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की कगार पर हैं तो कुछ टीमें बाहर होने की कगार पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम भी आईपीएल से बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद अभी भी इनके पास प्लेऑफ में जाने का मौका है। हम आपको बताते हैं कि किस तरह से ये दोनों टीमों प्लेऑफ में जा सकती हैं।
प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी की स्थिति
मुंबई इंडियंस और आरसीबी दोनों ही टीमों की स्थिति इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में काफी खराब है। मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। जबकि आरसीबी भी 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। आरसीबी का नेट रन रेट मुंबई इंडियंस से खराब है और इसी वजह से वो सबसे निचले पायदान पर हैं। यहां से अगर एक-एक मैच भी दोनों टीमें और हारती हैं तो इनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा समीकरण
आरसीबी और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने तो बचे हुए सारे मैच जीतने ही होंगे, बल्कि दूसरी टीमों पर भी डिपेंड रहना होगा। राजस्थान रॉयल्स अगर अपने बचे हुए सभी पांच मैच जीत ले, केकेआर दो मैच, मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपने बचे हुए सारे मैच, सीएसके और हैदराबाद एक-एक मैच, लखनऊ सुपर जायंट्स एक भी मैच नहीं, पंजाब किंग्स तीन मैच और गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स एक-एक मैच जीत लें तो फिर 14-14 अंकों के साथ आरसीबी और एमआई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
ये रहा पूरा समीकरण
RR - 26 pts (+5 wins)
KKR - 16 pts (+2 wins)
MI - 14 pts (+4 wins)
RCB - 14 pts (+4 wins)
CSK - 12 pts (+1 win)
SRH - 12 pts (+1 win)
LSG - 12 pts (0 wins)
DC - 12 pts (+1 win)
PBKS - 12 pts (+3 wins)
GT - 10 pts (+1 win)