IPL 2024: 'हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं...' RCB के धाकड़ बल्लेबाज ने जताई हैरान करने वाली उम्मीद

विल जैक्स ने जड़ा था शानदार शतक (Photo Courtesy: IPLt20.com)
विल जैक्स ने जड़ा था शानदार शतक (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Will Jacks Says RCB Win the IPL Tournament: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को विल जैक्स के नाम का बड़ा तूफान आया था। विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में विल जैक्स ने 5 चौके और 10 छक्के जड़े थे। हालांकि मुकाबले में विल जैक्स जब बल्लेबाजी करने आए थे उस वक्त वह थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने विल जैक्स की काफी मदद की। अब मैच के बाद विल जैक्स ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि कैसे विराट कोहली ने बल्लेबाजी के वक्त उनकी मदद की।

Ad

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैमरून ग्रीन से बात करते हुए विल जैक्स ने कहा कि ‘एक शानदार जीत, इमानदारी से कहं तो मुझे शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। मेरे अनुसार विराट कोहली ने शुरुआती 15 गेंदों में मेरी काफी मदद की उस वक्त मुझे काफी परेशानी हो रही थी। उनसे मदद मिलना काफी खास रहा। वह साझेदारी के दौरान अपना दबदबा बनाए हुए थे।’

Ad

विल जैक्स ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि उनके पास काफी अनुभव है वह इस बारे में मुझसे बात कर रहे थे। उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार है। मैंने वहां बहुत कुछ सीखा और मैं उनके साथ ऐसी साझेदारी करके खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।’

विल जैक्स ने यह भी भरोसा जताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट जीत सकती है। विल जैक्स ने आगे कहा कि ‘हम जानते हैं कि अगले कितने मैच होंगे। आप कभी नहीं जानते हम सभी चार मैच जीत सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। इस तरह से आप टूर्नामेंट जीत सकते हैं। अगर हम शानदार फॉर्म में चौथे स्थान पर पहुंच जाते हैं तो फिर हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं।’

विल जैक्स की बातों से साफ है कि आरसीबी की टीम आने वाले मुकाबलों में आक्रमक अंदाज में खेलते हुए नजर आएगी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी आरसीबी आक्रमक अंदाज में खेलते हुए नजर आई थी। ऐसे में आने वाले मैचों में विरोधी टीमों को बचकर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications