SRH के खिलाफ विराट कोहली की धीमी पारी को लेकर जडेजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया ये बड़ा कारण

विराट कोहली ने धीमी पारी खेली (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली ने धीमी पारी खेली (Photo Credit - BCCI)

Virat Kohli Slow Inning vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने धीमी पारी खेली और इसको लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। तेज गति से रन नहीं बनाने के लिए फैंस ने विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया। हालांकि पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने विराट कोहली का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि आरसीबी के विकेट बाद में जल्दी-जल्दी गिरने लगे थे और शायद इसी वजह से कोहली ने अपनी पारी को स्लो किया।

विराट कोहली ने अपनी शुरुआत तो धमाकेदार की थी और पावरप्ले में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। हालांकि उसके बाद उन्होंने काफी धीमा खेला। उन्होंने 43 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसी वजह से विराट कोहली की काफी आलोचना हो रही है।

विराट कोहली को लेकर जडेजा की प्रतिक्रिया

वहीं अजय जडेजा ने आरसीबी की इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

जब विराट कोहली ने स्टार्ट किया तो फिर वो एक अलग ही मूड में लग रहे थे। जब उन्होंने 11-12 गेंद पर 24 रन बना दिए थे तो हमें लगा कि आरसीबी ने सनराइजर्स के साथ वही किया है, जो वो दूसरी टीमों के साथ करते हैं। हालांकि आरसीबी और एसआरएच के बीच बड़ा अंतर यही है कि जब आरसीबी आगे थी तो उन्होंने अपनी पारी को थोड़ा स्लो डाउन कर दिया। शायद वो ज्यादा बड़े स्कोर के बारे में नहीं सोच रहे थे। विराट कोहली के बारे में बात करना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा है। जैसे ही पावरप्ले खत्म हुआ, उनकी पारी स्लो हो गई। ऐसा शायद इसलिए क्योंकि आरसीबी ने दो विकेट गंवा दिए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को उनके ही घर में 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।

Quick Links