भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी। उनकी इस चोट के कारण वह लगभर 4 महीने तक मैदान पर नजर नहीं आए। हालांकि अब वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आगामी आईपीएल में धमाका करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के अगले सीजन से पहले हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में लगे चोट पर पहली बार बयान दिया है।
वर्ल्ड कप के टखने की चोट पर बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ‘मैंने मैनेजमेंट को कहा था कि मैं 5 दिन में वापसी करूंगा। इसके बाद मैंने टखने के तीन जगह पर इंजेक्शन लगवाए। मुझे खेलने से टखने से खून निकलवाना पड़ा। मैंने पेनकिलर खाए। मैं अपना सबकुछ देना चाहता था। मैंने इसपर जैसे-जैसे जोर लगाया यह गहरा होते चला गया। एक समय पर आकर मुझे पता चल गया था कि अगर मैं और जोर लगाउंगा तो मैं लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकता हूं। टीम के साथ रहने की कोई भी संभावना होती तो मैं अपना पूरा जोर लगाता।’
हार्दिक ने आगे कहा कि ‘जोर लगाने की वजह से मेरी चोट बढ़ गई जिसके कारण उन्हें ठीक होने में ज्यादा समय लगा। जब मैं जोर लगा रहा था तो मुझे दोबारा चोट लगी जिससे इसे ठीक होने में 3 महीने का ज्यादा वक्त लगा। मैं सही से चल नहीं पा रहा था लेकिन मैं दौड़ने की कोशिश भी कर रहा था। मेरे लिए सबसे बड़ी गर्व की बात देश के लिए खेलना है।’
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अब बहुत जल्द इंडियन प्रीमियर लीग में एक्शन में नजर आएंगे। इस लीग में वह मुंबई इंडियंस की कमान संभाले हुए नजर आएंगे। इस स्टार ऑलराउंडर को रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में वह इस सीजन में टीम के लिए कमाल करना चाहेंगे।