DC Coach on Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। टीम ने लीग फेज में 14 मुकाबले खेले जिसमें 7 मैच दिल्ली की टीम जीत सकी और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली प्लेऑफ के रेस से लगभग बाहर हो गई है। इसी बीच टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्यों आईपीएल 2024 में शॉ को प्लेइंग-11 में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
प्रवीण आमरे ने पृथ्वी को लेकर दिया बड़ा बयान
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा कि ‘वह हमारे रिटेन खिलाड़ी हैं जैसा कि आप देख सकते हैं पिछले चार-पांच मैचों में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। यही आईपीएल है। अगर आप फॉर्म में नहीं है तो आप अपनी जगह नहीं बनाकर रख सकते हैं। अंतत: टीम पर काफी दवाब होता क्योंकि हर मैच काफी महत्वपूर्ण होते हैं और हमें उसे जीतना होता है।’
प्रवीण ने आगे कहा कि ‘हमने ऐसा करके दिखाया भी। बिना पृथ्वी शॉ के खेले भी हम मैच जीते और मेरे अनुसार अभिषेक पोरेल ने मौके को दोनों हाथों से पकड़ा और इसे भुनाया।’
पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 27 गेंद में 43 रन की पारी खेली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 40 गेंद में 66 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस पारी के बाद उनका फॉर्म गिरता गया और उनकी जगह टीम में शामिल किए गए अभिषेक पोरेल ने शानदार प्रदर्शन किया।
अभिषेक पोरेल ने 12 पारियों में 327 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 गेंद में तूफानी 58 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक पोरेल ने आईपीएल 2024 में दो अर्धशतक भी लगाए। उनके दोनों अर्धशतक टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए निकले। पोरेल ने प्रवीण आमरे को अलावा कई क्रिकेट दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। दूसरी ओर पृथ्वी शॉ आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले इस दौरान उनके बल्ले से 198 रन निकले। शॉ लीग में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके थे।