IPL 2024 : हार्दिक पांड्या को यह अफगानिस्तानी खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस, इरफान पठान ने कही बड़ी बात

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
आईपीएल के पिछले सीजन उपविजेता रही थी गुजरात

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चर्चाएं पूरे भारत में अभी से शुरू हो चुकी है। सभी टीमों द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट साझा करने के बाद लोग अभी से इस बात की चर्चा करने लगे हैं कि कौन से खिलाड़ियों पर सभी टीमें बड़ा दाव लगा सकती हैं। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन से पहले जो बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होना था। अब हार्दिक के जाने के बाद ऑक्शन में गुजरात किस खिलाड़ी पर दाव लगा सकती है इस पर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के पहले गुजरात टाइटंस को खास सलाह दी है। इरफान पठान ने कहा कि ‘आप गुजरात टाइटंस को देखें वे निश्चित रूप से हार्दिक पांड्या को मिस कर रहे हैं। वह एक लीडर को मिस कर रहे हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से एक जैसा प्रदर्शन करते थे। ऐसे में ऑक्शन टेबल पर किसपर दाव लगाया जाएगा। मेरे अनुसार अजमतुल्लाह ओमरजई गुजरात टाइटंस के लिए फिट बैठते हैं।’

इरफान पठान ने आगे कहा कि ‘गुजरात टाइटंस की टीम में राशिद खान भी हैं पर आलराउंडर के अलावा इस टीम को एक तेज गेंदबाज की जरूरत है। उन्हें तेज गेंदबाज के पीछे जाना होगा टीम के पास पर्स में भी बड़ी धनराशि है।’

आपको बता दें अफगानिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाजी आलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी प्रतिभा से कई दिग्गजों को काफी प्रभावित किया था। ओमरजई ने वर्ल्ड कप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में किस खिलाड़ी ने 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं बल्लेबाजी में इनके बल्ले से 9 मैचों में 353 रन निकले थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now