IPL 2024: जसप्रीत बुमराह से खास तोहफा मिलने पर ख़ुशी से झूमा नन्हा फैन, देखें दिल जीतने वाला वीडियो 

जसप्रीत बुमराह ने फैन को दी पर्पल कैप (Photo Courtesy: Twitter)
जसप्रीत बुमराह ने फैन को दी पर्पल कैप (Photo Courtesy: Twitter)

Jasprit Bumrah Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए मुंबई को 4 विकेट से मात दी। लखनऊ की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने खास अंदाज से अपने एक नन्हे फैन का दिल जीत लिया। उन्होंने फैन को एक खास तोहफा भी दिया है।

Ad

मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जसप्रीत बुमराह अपने पर्पल कैप के साथ ड्रेसिंग रूम में जाते हुए दिख रहे हैं। तभी स्टैंड में बैठा एक नन्हा फैन जसप्रीत बुमराह को आवाज देता है। बुमराह फैन की आवाज सुन तुरंत उसके पास जाते हैं और उसे अपना पर्पल कैप गिफ्ट में देते हैं। पर्पल कैप देकर बुमराह जब जाने लगते हैं तब फैन ने उनसे ऑटोग्राफ भी मांगा। बुमराह ने भी फैन को निराश नहीं किया और तुंरत उसे अपना ऑटोग्राफ दिया। बुमराह से पर्पल कैप और ऑटोग्राफ पाकर नन्हे फैन का मानो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह स्टैंड में खुशी से झूमने लगा।

Ad

यह नजारा कुछ ऐसा था जैसे फैन को अपने जीवन का सबसे बड़ा तोहफा जसप्रीत बुमराह ने दे दिया हो। मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस बुमराह के इस खास अंदाज को देखकर काफी खुश हैं। फैंस बुमराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे जसप्रीत बुमराह इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनके सामने बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बुमराह ने अब तक खेले 10 मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं। वह मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह का शानदार फॉर्म आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। भारत के यह स्टार गेंदबाज दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। आईपीएल के बाद वह भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications