IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह ने बताया वो कैसे डालते हैं खतरनाक स्पेल, यॉर्कर और स्लो गेंदों पर दी अहम प्रतिक्रिया

Rahul
विराट कोहली को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy : BCCI)
विराट कोहली को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy : BCCI)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जीत की राह पर लौट चुकी है। आईपीएल (IPL 2024) की शुरुआत में मुंबई ने पहले 3 मुकाबले गंवा दिए लेकिन अपने पिछले दो मुकाबलों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई ने एकतरफा जीत हासिल की और 197 रनों के लक्ष्य को 27 गेंद पहले हासिल कर लिया। टीम के जीत के हीरो बल्लेबाज तो रहे लेकिन इससे पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और बेंगलुरु के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जसप्रीत बुमराह को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कई बड़ी बाते रखी। उन्होंने कहा कि, 'मैं नतीजे से बहुत खुश हूं, मैं कभी नहीं कहूंगा कि मैं इस मुकाबले में पांच विकेट लेना चाहता था। यह पिच काफी स्टिकी थी और इस प्रारूप में यह गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन होती है। मैं कोशिश करता हूं कि मैं केवल एक ही गेंद पर डिपेंड न रहूँ। मैंने करियर के शुरुआती दिनों में यॉर्कर पर काम किया है और फिर लोग आपको कहना शुरू कर देते हैं। इसलिए मैं अलग-अलग गेंदबाजी स्किल्स रखना चाहता हूं। जब चीजें मेरे लिए काम नहीं करतीं तो अगले दिन वीडियो देख उनका विश्लेषण करता हूँ कि क्या काम नहीं आया।'

जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर गेंद और स्लो गेंद को लेकर आगे कहा कि, 'मुकाबले से पहले तैयारी हमेशा महत्वपूर्ण होती है और खुद को प्रेरित करते रहना महत्वपूर्ण होता है। आपको हमेशा यॉर्कर फेंकने की ज़रूरत नहीं है। कभी-कभी आप यॉर्कर फेंकते हैं, कभी-कभी शॉर्ट गेंद फेंकते हैं। इस प्रारूप में गेंदबाजों को कोई अहंकार नहीं होना चाहिए। आप 145 की स्पीड से भी गेंद फेंक सकते हैं, लेकिन कभी-कभी धीमी गेंद फेंकना जरूरी होता है।'

Quick Links