IPL 2024 : जितेश शर्मा वर्ल्ड कप टीम से बाहर! विकेटकीपर बल्लेबाज की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं

Neeraj
जितेश शर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए (PC: Espn)
जितेश शर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए (PC: Espn)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के साथ हो रही है। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे उनके गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 147/8 का स्कोर खड़ा कर पाई।

पंजाब की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाये। उनकी पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। जितेश अपनी धीमी पारी की वजह से फैंस के निशाने पर हैं। अगले महीने जून में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह बनाने के लिए जितेश के पास आज के मैच में परफॉर्म करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का बेहतरीन मौका था, जिसका उन्होंने पूरी तरह से फ़ायदा नहीं उठाया। जितेश शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

जितेश शर्मा को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(जितेश शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 गया।)

(आख़िरकार जितेश शर्मा विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गए।)

(सच कहूँ तो जितेश शर्मा को बहुत ज़्यादा महत्व दिया गया है।)

(यह कल्पना करना पागलपन है कि जितेश शर्मा आईपीएल से पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रमुख उम्मीदवार थे।)

(जितेश शर्मा को हमारी टी20 टीम के आसपास भी नहीं होना चाहिए। पंत 100 गुना बेहतर हैं।)

(45 साल के धोनी 29 साल के जितेश शर्मा से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।)

(जितेश शर्मा ने अब टी20 वर्ल्ड कप में चयन का मौका खो दिया है।)

(जितेश शर्मा से बड़ी निराशा है क्योंकि उन्होंने कुछ गेंदों पर अच्छा प्रदर्शन किया। वह आउट ऑफ टच नहीं है, अच्छे और साफ-सुथरे छक्के मारता है। लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के लिए जो जरूरी है वह नहीं किया जा रहा है। आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि भारतीय क्रिकेट में क्या होगा लेकिन फिर भी उन्हें अपना काम करना था।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now