C
रॉयल चैलेंजर्स को जीत के साथ 18 के स्पेशल समीकरण के साथ यह मैच जीतना होगा। मुकाबले में यदि चेन्नई की पहले बल्लेबाजी आती है, तो बेंगलुरु को 18.1 ओवर में लक्ष्य को चेज करना होगा और यदि फाफ डू प्लेसी की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उन्हें चेन्नई की टीम को 18 रनों से हराना होगा। दूसरी तरफ चेन्नई के लिए यह समीकरण आसान है मैच में मिली जीत पर ही वह अंतिम चार में जगह बना लेंगे जबकि 18 रन से कम मिली हार पर भी चेन्नई की एंट्री प्लेऑफ में हो जाएगी।
RCB vs CSK मुकाबले में पड़ सकती है बारिश की मार
शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह और शाम 6 बजे के बाद बारिश के ज्यादा आसार है। ऐसे में अगर मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है तो आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जायेगा और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
आईपीएल 2024 के लिए 68वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली, रिचर्ड ग्लीसन