KKR IPL Final Story: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम अब तक पूरे सीजन में कमाल के फॉर्म में रही है। अपने इसी प्रदर्शन के दम पर केकेआर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाई है। केकेआर ने इससे पहले आईपीएल 2021 में फाइनल मुकाबला खेला था। ऐसे में आज हम कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी आईपीएल फाइनल मुकाबले के बारे में बताएंगे।
2021 में भी आईपीएल फाइनल में पहुंची थी केकेआर
आईपीएल 2021 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीजन कोलकाता की टीम इयोन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी। जहां केकेआर का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था। दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192/3 रन बनाए थे। सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी से कमाल का खेल दिखाते हुए 59 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए थे।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कमाल की रही थी। मैच में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। टीम की शुरुआत देख यही लगा कि केकेआर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ के सलामी बल्लेबाज के आउट होते ही अन्य बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट गए।
सीएसके द्वारा दिए गए लक्ष्य से केकेआर की टीम 27 रन पीछे रह गई और 20 ओवर में 165/9 ही बना सकी। इस तरह खिताब के इतने नजदीक पहुंच कर भी केकेआर उसे अपने नाम नहीं कर सकी थी।
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में दोबारा इस तरह की गलती दोहराना नहीं चाहेगी। हालांकि केकेआर को इस बार फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है। टीम मुकाबले में कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहेगी और हर हाल में अपना तीसरा खिताब जीतने के लिए दमखम लगाते नजर आएगी।