IPL 2024 : SRH के फाइनल में पहुंचने के बाद भी potm शाहबाज अहमद ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट, बताया खास कारण

शाहबाज अहमद ने किया बड़ा दावा (Photo Credit - IPLT20)
शाहबाज अहमद ने किया बड़ा दावा (Photo Credit - IPLT20)

KKR vs SRH : आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन बन जाएगी। वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले सनराइजर्स के दिग्गज क्रिकेटर शाहबाज अहमद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो केकेआर के खिलाफ जब फाइनल मैच जीतेंगे, तभी सेलिब्रेट करेंगे।

दरअसल शाहबाज अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी 3 अहम विकेट चटकाए। शाहबाज ने अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शाहबाज अहमद ने आईपीएल फाइनल जीतने का किया दावा

शाहबाज अहमद को जब प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई तो फिर उन्होंने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा,

सेलिब्रेट तो हम फाइनल जीतकर ही करेंगे। आज तो बस रिलैक्स करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शाहबाज अहमद की काफी तारीफ की। उन्होंने इस मैच में शाहबाज अहमद को जीत का असली हीरो बताया है और साथ ही में ये भी बताया कि शाहबाद को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाने का फैसला किसका था। पैट कमिंस के मुताबिक ये कोच डेनियल विट्टोरी का आइडिया था कि इस मुकाबले में शाहबाज अहमद को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खिलाया जाए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

अब आईपीएल 2024 का फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को खेला जाएगा। पैट कमिंस चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को एक और आईपीएल की ट्रॉफी जितवाएं और टीम को चैंपियन बनाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now