इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने में अब 7 दिन बाकी रह गए हैं। इस लीग के लिए जमकर तैयारियां चल रही है। सभी टीमें आगामी सीजन का खिताब जीतने के लिए मैदान पर अपना पसीना बहा रही हैं। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह से सफल हैं उसी तरह से आईपीएल में भी सफल होंगे।
मिचेल स्टार्क को लेकर बात करते हुए गौतम गंभीर ने गुरुवार को यह बयान कोलकाता पहुंचने के बाद दिया। गौतम ने कहा कि, ‘मैं ऑक्शन टेबल पर पहले ही कह चुका हूं कि वह हमारी टीम के एक्स फैक्टर होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि वह ऐसा करके दिखाएंगे। यहां उनके प्राइस टैग का कोई दवाब नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक किया है वह केकेआर के लिए इस बार करेंगे।’
गौतम गंभीर की बातों से साफ है कि उन्हें इस ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं। दरअसल, मिचले स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी ने 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की थी। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि उन्होंने साल 2015 के बाद से अभी तक एक बार भी आईपीएल में भाग नहीं लिया है। अपने करियर में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 27 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं। मिचेल स्टार्क इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि स्टार्क बल्लेबाजों को कितना परेशान कर पाते हैं।