आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के खिलाफ 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने 272/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 166 रनों पर सिमट गई। केकेआर की जीत में बल्लेबाजों का तो योगदान रहा ही साथ ही गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई। पहले दो मुकाबलों में बिना विकेट लिए महंगे साबित रहे। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी दो सफलताएँ अपने नाम की। स्टार्क ने पहले मिचेल मार्श फिर डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने मैच के बाद अपनी गेंदबाजी और बड़े प्राइस टैग को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी। आज उन्होंने किया कुछ अलग किया जिससे विकेट मिले इसको लेकर उन्होंने कहा कि, 'मैंने ज्यादा कोई बदलाव नहीं किया। टी20 क्रिकेट में आपकी गेंदबाजी पर कुछ कैच छूटने के मौके और बल्ले के किनारे लगेंगे और यह आपकी तरफ नहीं जायेगा लेकिन हमने अभी सभी तीन मुकाबले जीत लिए है। इससे अच्छा और क्या ही होगा।'
अपने महंगे टैग प्राइस को लेकर स्टार्क ने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा, 'इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह टी20 क्रिकेट हैं, यह फॉर्मेट क्रूर भी होता है और आपको इस गेम में थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है। हमने तीन मैच जीत लिए हैं इसलिए व्यक्तिगत योगदान को साइड में रखते हुए टीम की जीत का जश्न मनाते है। मार्श और वॉर्नर का विकेट लेना अच्छा रहा।
मिचेल स्टार्क ने वैभव अरोड़ा की गेंदबाजी पर अपने विचार रखे और कहा कि, 'शोर्ट गेंदबाजी उसकी ताकत है। वैभव ने शानदार गेंदबाजी की थी, उसने शॉर्ट गेंद का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। हम ट्रेनिंग और गेंदबाजी बैठकों में अधिक बात करते हैं। उनके पास प्रश्न हो सकते हैं, हमारी बहुत कम बातचीत होती है, निश्चित रूप से मैं उन्हें यह नहीं बता रहा हूं कि क्या करना है।'