IPL 2024 : टुक टुक अकादमी में शामिल हुए केएल राहुल, धीमी पारी पर लोगों ने की ट्रोल की हदें पार

Neeraj
SRH के खिलाफ केएल राहुल ने 33 गेंद में 29 रन बनाये (photos: X)
SRH के खिलाफ केएल राहुल ने 33 गेंद में 29 रन बनाये (photos: X)

KL Rahul Gets Trolled for his slow inning Against SRH: आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 165/4 स्कोर खड़ा किया।

हालाँकि, जिस तरह से लखनऊ की टीम की शुरुआत हुई थी, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं खड़ा कर पाएंगे। लखनऊ के कप्तान राहुल अपनी धीमी पारी की वजह से एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गए। राहुल ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाये, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। फैंस को लगा कि वे सेट हो चुके हैं और जल्द बढ़ शॉट खेलेंगे, लेकिन उन्होंने आउट होकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

धीमी पारी की वजह से सोशल मीडिया पर राहुल का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है और फैंस की मीम्स के जरिये प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(दुनिया के सात अजूबे भले ही कहीं और हों लेकिन 8वां अजूबा यहीं है। रक्षा मंत्री, अकादमी के प्रोफेसर श्री केएल राहुल ने एक और धमाका किया 29 रन, 33 गेंद)

(केएल राहुल को क्या दिक्कत है? वह अपना समय और गेंदें लेकर धीरे-धीरे खेलते हैं जैसे कि वह पचास या शतक बना देगा। फिर अचानक वह आउट हो जाते हैं।)

(केएल राहुल ने अपने पुराने अंदाज में कमिंस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।)

(रोहित शर्मा के आखिरी पांच मैच में रन 31(32), केएल राहुल इस मैच में - 33 गेंद में 29 रन।)

(केएल राहुल एक महान टेस्ट बल्लेबाज हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी क्लास का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। अन्य बल्लेबाजों के लिए उनके साथ बल्लेबाजी करना बहुत कठिन है, वह उन पर बहुत दबाव डालते हैं। यदि आप 30 गेंदें खेलते हैं, तो गहरी बल्लेबाजी करने और उच्च स्तर पर समाप्त करने की जरूरत है। उनके रिटायरमेंट से कई बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।)

(केएल राहुल जैसा घटिया टी20 प्लेयर कोई नहीं है। प्लीज़ इसको रिलीज करो और पूरन को कैप्टन बनाओ अगर कुछ करना है आईपीएल में तो।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now