IPL 2024 से पहले KKR में हुई धाकड़ गेंदबाज की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाड़ी के स्थान पर हुआ चयन

Photo Courtesy : BCCI via ESPNcricinfo
Photo Courtesy : BCCI via ESPNcricinfo

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खुमार फैंस के सिर अभी से चढ़ने लगा है। दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को लेकर हर दिन कुछ न कुछ बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच आगामी आईपीएल से पहले चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। हालांकि केकेआर उनकी जगह श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को टीम में शामिल किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की है। आईपीएल 2024 के लिए दुष्मंथा चमीरा को केकेआर ने गस एटकिंसन की जगह 50 लाख रुपये में शामिल किया है। अपनी स्विंग और तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर चमीरा अब आगामी सीजन में केकेआर की ओर से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगे।

चमीरा इससे पहले भी आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। वह साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स, 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। लखनऊ के लिए उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट भी अपने नाम किए थे। चमीरा एक अनुभवी गेंदबाज हैं ऐसे में वह आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।

दुष्मंथा चमीरा के टी20 फॉर्मेट में आंकड़े को देखें तो इस गेंदबाज ने अबतक अपने करियर में 119 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 118 विकेट अपने नाम किए हैं। चमीरा अब अगले सीजन में मिचेल स्टार्क का तेज गेंदबाजी आक्रमण में साथ देते हुए दिखेंगे।

गस एटकिंसन को आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करके खरीदा था। हालांकि वह आईपीएल से चोट के कारण बाहर हुए हैं या किसी अन्य कारण की वजह से यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। अगर वह खेलते तो ये उनके करियर का पहला आईपीएल होता हालांकि अब वह इस साल एक्शन में नजर नहीं आएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now