IPL 2024 : KKR के बल्लेबाज ने अपने फैन को दी बेहद कीमती चीज, दिल को छूने वाला वीडियो आया सामने 

Neeraj
Picture Courtesy:  Fazalrabi Shinwari Twitter Snapshots
Picture Courtesy: Fazalrabi Shinwari Twitter Snapshots

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। मुकाबले से पहले कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की दरियादिली का वीडियो सामने आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

केकेआर ने आईपीएल 2024 की तैयारी के लिए ईडन गार्डन्स में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया हुआ है। टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ फैंस गुरबाज से मिलने पहुंचे। इस दौरान एक फैन ने अफगानी बल्लेबाज से ग्लव्स देने की मांग की। गुरबाज ने अपने फैन की इच्छा पूरी करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। इसके बाद गुरबाज अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते दिखे और युवा फैंस के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।

आप भी देखें यह वीडियो:

आईपीएल में दूसरी बार गुरबाज केकेआर की टीम का हिस्सा बने हैं। पिछले सीजन में गुरबाज को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला था। टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैचों में 20.64 की औसत और 133.53 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे और 81 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था।

"गौतम गंभीर सबसे अनुभवी लोगों में से एक हैं"- रहमनुल्लाह गुरबाज

हाल ही में 22 वर्षीय रहमनुल्लाह गुरबाज ने टेलीग्राफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'गंभीर सर सबसे अनुभवी लोगों में से एक हैं। इसलिए मुझे जब भी किसी चीज़ की जरूरत होगी, मैं उनके पास जा सकता हूँ और उनसे सलाह ले सकता हूँ।'

गुरबाज ने आगे कहा कि, 'वर्तमान में मुझे लगता है कि मैं अच्छी तरह से तैयार हूं और मुझे पता है कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसे तालमेल बिठाना है। कभी-कभी क्रिकेट में आपके सामने ऐसे चरण आते हैं जब आप कुछ स्थितियों में स्कोर बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। लेकिन हमारे स्क्वाड में हमारे अनुभवी कोच हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now