इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अभी तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला जाना है। राजस्थान एकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है अंक तालिका में राजस्थान पहले स्थान पर है। सबसे नीचे 3 टीमें निराशाजनक प्रदर्शन के चलते बनी हुई जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस शामिल है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले तीन मुकाबले गंवाने के बाद अपना पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जीता और अब आगामी दो मुकाबलों में मुंबई की टक्कर आरसीबी और सीएसके के साथ होगी।
इन दो अहम मुकाबलों के लिए मुंबई के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। फ्रैंचाइज़ी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें मुंबई के युवा गेंदबाज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स पर गेंद मारने में नाकाम रहे। लेकिन आईपीएल के दिग्गज गेंदबाज और मौजूदा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने आसानी के साथ स्टम्प पर गेंद मार दी। इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर, नुवां तुषारा समेत तीन गेंदबाज बॉल आउट में हिस्सा लेते हैं और तीनों ही गेंदबाजों कि गेंद विकेट पर नहीं लगती लेकिन तभी लसिथ मलिंगा अपने विंटेज एक्शन में एक बार में ही स्टम्प पर गेंद मार देते हैं। मुंबई के खिलाड़ी उनकी इस उपलब्धि की तारीफ करते नजर आते हैं।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद ही खराब अंदाज में की। नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई ने पहले तीन मैच गंवा दिए थे लेकिन पिछले मुकाबले में दिल्ली को एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में मात देकर 5 बार की चैंपियन टीम ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। मुंबई के अगले 2 मुकाबले कांटे के होने वाले है। 11 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 14 अप्रैल, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में उतरेंगे।