IPL 2024: थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश हुए मार्कस स्टोइनिस, SRH के खिलाड़ी ने लिया हैरतअंगेज कैच

(Photo Courtesy: jiocinema snapshot)
(Photo Courtesy: jiocinema snapshot)

Sanvir Singh Stunning Catch: इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि लखनऊ का यह फैसला टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। लखनऊ को पहले दो झटके सिर्फ 21 रन पर लग गए। मैच में लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस का भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। स्टोइनिस का अद्भुत कैच हैदराबाद के फील्डर सनवीर सिंह ने अद्भुत कैच पकड़ा।

सनवीर सिंह ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

मार्कस स्टोइनिस का विकेट सनराइजर्स हैदराबाद को 5वें ओवर में मिला। सनराइजर्स के लिए यह ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। हालांकि वह गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। गेंद को हवा में देख 30 यार्ड सर्कल के अंदर मिड विकेट पर खड़े सनवीर सिंह ने अपने आगे की ओर जाकर हवा में छलांग लगाई और अंत समय में अपने हाथों को गेंद के नीचे लाया। सनवीर कैच पकड़ते समय मानो सुपरमैन बन गए हो।

सनवीर का यह शानदार देख बल्लेबाज, गेंदबाज समेत स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया। मार्कस स्टोइनिस इतने हैरान थे कि वह पवेलियन जाने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद मैदानी अंपायर ने कैच को जांचने के लिए थर्ड अंपायर को कहा। थर्ड अंपायर ने जब कैच की जांच की तो इसे बिल्कुल सही पाया। हालांकि स्टोइनिस अंपायर से खुश नजर नहीं आए और वह मैदानी अंपायरों से बहस करते हुए दिखे।

आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ की टीम आज अपना 12वां मुकाबला खेलने एक दूसरे के खिलाफ उतरी है। दोनों टीमों के 12 अंक है। हालांकि नेट रन रेट के मामले में सनराइजर्स लखनऊ से आगे है और प्वाइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर काबिज है। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now