रविवार, 14 अप्रैल को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दो मुकाबलों का आयोजन हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दी। इस मुकाबले में एमएस धोनी की छोटी लेकिन तूफानी पारी देखने को मिली, तो मुंबई के लिए रोहित शर्मा का जबरदस्त शतक भी आया। सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने पथिराना और धोनी को लेकर अहम बयान दिया है।
मैच खत्म होने के बाद हार की समीक्षा करने आये कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'निश्चित रूप से यह लक्ष्य प्राप्त करने योग्य था। लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मैच में पथिराना की गेंदबाजी से ही अंतर आया। वे अपनी योजनाओं में चालाक रहे और उन्होंने लंबी बाउंड्री का अच्छी तरह से उपयोग किया। उनके पास स्टंप के पीछे एक आदमी (एमएस धोनी) है जो उन्हें बताता है कि क्या करना चाहिए क्या नहीं। पथिराना के स्पेल से पहले हम लक्ष्य की तरफ अच्छे से बढ़ रहे थे। अब हम अगले चार मैचों के लिए तैयार हैं। यदि हम अच्छा और स्मार्ट क्रिकेट खेलेंगे तो हम अपने गोल को हासिल कर सकते हैं।'
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीसा पथिराना ने 4 अहम विकेट झटके और शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को लक्ष्य के पास जाने से रोका। पथिराना ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन दिए और 4 अहम विकेट झटके। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के शानदार अर्धशतक व एमएस धोनी की तूफानी पारी के चलते चेन्नई का स्कोर 200 के पार गया। लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम केवल 186/6 के स्कोर तक पहुँच पारी रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली।