आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में मुंबई ने अपने पहले तीन मुकाबले गंवा दिए हैं। पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ गंवाने के बाद मुंबई टीम के खिलाड़ियों को लम्बा ब्रेक मिला, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा भी उठाया। सभी खिलाड़ी गुजरात राज्य के जामनगर शहर पहुंचे, जहाँ सभी ने जमकर मस्ती की। इन सभी से हटकर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने पाठ-पूजा की।
हार्दिक पांड्या ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा कि, 'एक अच्छे दिल के साथ धन्य महसूस कर रहा हूँ।' हार्दिक पांड्या का यह वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने हार्दिक के इस नए रूप के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की है। हालांकि कुछ लोगों ने कमेन्ट करते हुए कहा कि हार्दिक मुंबई की जीत की कामना कर रहे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करके रोहित शर्मा के स्थान पर टीम का नया कप्तान बनाया गया लेकिन उनका नेतृत्व अभी तक सवालों के घेरे में ही रहा है।
मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ही गंवाया था तो दूसरे मुकाबले में मुंबई को 31 रनों की हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जबकि तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एमआई के घरेलू मैदान पर उन्हें ही पटखनी दी। मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली की टीम ने भी इस सीजन में खराब शुरुआत की है 4 मुकाबलों में दिल्ली को 1 में जीत और 3 में हार मिली है। मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर ये हैं कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम के साथ जुड़ गए हैं और 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।