IPL 2024 के लिए इशान किशन कर हैं कड़ी मेहनत, हार्दिक पांड्या भी साथ में आये नजर, देखें वीडियो 

Neeraj
Picture Courtesy: Ishan Kishan Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Ishan Kishan Instagram Snapshots

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। 17वें सीजन का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जायेगा। आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने अभियान की सफर शुरुआत पिछले सत्र की उपविजेता गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के विरुद्ध करेगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और इशान किशन (Ishan Kishan) 17वें सीजन की तैयारी में जुट गए हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने को मिली।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज इशान पिछले लम्बे समय से एक्शन से दूर हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए पहले घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। हालाँकि, इस चेतावनी के बाद भी इशान रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में अपनी घरेलू टीम के लिए नहीं खेले। पूरी उम्मीद है कि वो अब आईपीएल 2024 के दौरान ही एक्शन में दिखेंगे।

गुरुवार को इशान किशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वो जिम में हार्दिक पांड्या के साथ दिखे। इस दौरान पांड्या ने उनसे पूछा, 'आजकल कितना वजन उठा रहे हो?' इसके जवाब में इशान ने कहा, 12 0 से 140 किलोग्राम तक।' फिर इशान अपना वर्कआउट शुरू कर देते हैं। इस दौरान वो तीसरे सेट में 140 किलोग्राम वजन उठाने में सफल रहते हैं।

इशान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

महत्वपूर्ण ऊर्जा।

आईपीएल 2024 में इस बार रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। पिछले वर्ष दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन के बाद पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करने के बाद फ्रेंचाइजी ने यह घोषणा की थी। हालाँकि, ज्यादातर फैंस फ्रेंचाइजी के इस फैसले से नाखुश दिखे थे।

वहीं, टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने इस फैसले पर सफाई देते हुए कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला रोहित के वर्कलोड को देखते हुए लिया था। कप्तानी से हटाए जाने के बाद वह खुलकर खेल पाएंगे।

Quick Links