IPL 2024: 'मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी', पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच ने बताया हार का बड़ा कारण

Rahul
GT ने PBKS को 3 विकेट से दी मात (PC : Associated Press)
GT ने PBKS को 3 विकेट से दी मात (PC : Associated Press)

Charl Lengeveldt on Punjab Kings Middle order batters: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक ही रहा है। अभी तक पंजाब ने 8 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें केवल 2 में जीत मिली है अपने नए होमग्राउंड मुल्लांपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने अभी तक केवल 1 ही मैच जीता है। रविवार 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। खराब बल्लेबाजी के चलते पंजाब ने गुजरात को 143 रनों के आसान लक्ष्य दिया जिसे टाइटंस ने 19.1 ओवर में प्राप्त कर लिया। बल्लेबाजों द्वारा किये गए खराब प्रदर्शन को लेकर पंजाब टीम के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंग्वेल्ट ने मध्यक्रम की कड़ी आलोचना की है।

मैच खत्म होने के बाद पंजाब के गेंदबाजी कोच लेंग्वेल्ट ने कहा कि बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ और फैन्स भी निराश है। हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी के दौरान हमारा पॉवरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन रहा पिछले 3 मुकाबलों में हमने पहले 6 ओवर में अच्छे रन बनाए लेकिन पारी के मध्य में विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए इसलिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ियो को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। हमने इस पिच पर 20 रन कम बनाये।

राहुल चाहर को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में इस्तेमाल न करने को लेकर लेंग्वेल्ट ने आगे कहा कि यह हमारी योजना थी कि हम राहुल चाहर को खिलाए लेकिन अचानक से सभी बल्लेबाज ढेर होते चले गए इसलिए हमने हरप्रीत सिंह भाटिया का चयन इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में किया जिससे हम ज्यादा से ज्यादा रन बना पाए। हम अब दूसरे मैदानों पर खेलेंगे जहां बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छा रहेगा और उम्मीद करते हैं कि हमारे बल्लेबाज इस पर खरे उतरेंगे। हमारे लिए अब हर एक मैच सेमीफाइनल और फाइनल की तरह रहेगा।

बता दें कि पंजाब किंग्स ने लगातार 4 मुकाबले गंवा दिए हैं। ऐसे में टीम अंक तालिका में 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है। पंजाब अपना अगला मुकाबला 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी और टीम को जीत की उम्मीद रहेगी।

Quick Links