Preity G Zinta on Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ था। मैच में मुंबई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 रनों से जीत दर्ज की थी। मुकाबले के कुछ दिनों पहले यह खबरें निकलकर सामने आई थी कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity G Zinta) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाना चाहती हैं और वह इसके लिए आईपीएल के अगले सीजन में होने वाले मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगा सकती हैं। हालांकि इन खबरों पर अब प्रीति जिंटा ने खुद सामने आकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
प्रीति जिंटा ने इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लिखा कि ‘ये सभी आर्टिकल पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन हैं। मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बड़ी फैन हूं लेकिन मैंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उनकी चर्चा नहीं की है और न ही ऐसा बयान दिया है। मेरे मन में शिखर धवन के लिए भी बहुत सम्मान हैं जो इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। इस तरह की खबरें इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे गलत सूचना को बिना किसी सत्यापन के उठाया जाता है और ऑनलाइन प्रसारित किया जाता है।’
प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि ‘मैं सभी मीडिया से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि इस तरह की चीजें को प्रसारित करने और संबंधित पक्षों को शर्मिंदा करने से बचें। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वर्तमान में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमारा एकमात्र ध्यान गेम जीतना है और आईपीएल 2024 का अधिकतम लाभ उठाना है।’
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 7 मैच मौजूदा सीजन में खेले हैं। इसमें पंजाब की टीम सिर्फ 2 मैच अपने नाम कर सकी है। पंजाब को 5 मैचों हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी। हालांकि टीम का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था।
मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में पंजाब किंग्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक समय ऐसा लगा कि टीम इस मुकाबले को बड़े अंतर से हार जाएगी लेकिन पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने टीम के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी और 28 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब किंग्स लक्ष्य से 9 रन दूर रह गई।