Rohit Sharma on Dinesh Karthik : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 (IPL) में एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में इन दोनों प्लेयर्स के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना को लेकर बयान दिया है। रोहित शर्मा के मुताबिक एम एस धोनी तो शायद ना मानें लेकिन दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हो सकते हैं।
दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी दोनों ने आईपीएल 2024 में अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खासकर दिनेश कार्तिक काफी अलग रंग में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 226 रन बनाए हैं। लेकिन यहां पर सबसे अहम बात ये है कि उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वो अभी तक 16 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं और इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत है। वहीं एम एस धोनी ने भी अभी तक 5 मैचों में 236 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
एडम गिलक्रिस्ट ने Club Prairie Fire पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा,
दो युवा विकेटकीपर इस आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। मुझे लगता है कि इनका फ्युचर काफी अच्छा होने वाला है। ये जब और मैच्योर हो जाएंगे तब काफी जबरदस्त साबित होंगे और ये दो खिलाड़ी एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक हैं। बड़े होने पर ये काफी बेहतरीन खिलाड़ी बनने वाले हैं।
दिनेश कार्तिक ने मुझे काफी प्रभावित किया है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने भी एडम गिलक्रिस्ट के इस मजाकिया बयान को लेकर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
दिनेश कार्तिक ने मुझे खासतौर पर काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की है, वो काबिलेतारीफ है। एम एस धोनी ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की है। वो चार गेंद खेलने के लिए आए और बहुत बड़ा इम्पैक्ट मैच में डाला। आखिर में जाकर उनके ही रनों ने हार और जीत में सबसे बड़ा फर्क पैदा किया। एम एस धोनी को तो मनाना मुश्किल होगा लेकिन दिनेश कार्तिक को मनाना आसान होगा।