आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मिनी ऑक्शन में अभी 10 दिनों का समय बाकी है। इस नीलामी से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी आने वाले सीजन के लिए लगातार तैयारियां कर रही है। टीमों में खिलाड़ियों की अदला बदली, रिटेन और रिलीज़ की प्रक्रिया हो रही है, तो कई टीम अपने स्टाफ मैनेजमेंट में भी बड़े बदलाव कर रही है। ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच रह चुके संजय बांगर (Sanjay Bangar) को अपनी टीम में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। पंजाब ने संजय बांगर को क्रिकेट डेवलेपमेंट का हेड चुना है जिससे वह टीम की बेहतरी के लिए कार्य कर सकेंगे।
संजय बांगर की पंजाब टीम में 8 साल बाद वापसी होगी। उनके नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने 2014 से 16 तक क्रिकेट खेला था। 2014 में पंजाब टीम ने पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था और अब एक बार फिर संजय बांगर को टीम में बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है। आईपीएल 2023 के बाद आरसीबी ने संजय बांगर को कोच पद से हटा दिया था और अब वह किंग्स के लिए नई जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आयेंगे।
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, 'पंजाब किंग्स में क्रिकेट विकास के नए प्रमुख के रूप में हमें संजय बांगर की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। संजय बांगर हमारी टीम में अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आए हैं और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारे क्रिकेट विकास कार्यक्रम नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।'
पंजाब किंग्स के साथ दोबारा जुड़ते हुए संजय बांगर ने कहा कि, 'पंजाब किंग्स के साथ फिर से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह है, जिसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि इस वर्ष हमारी टीम से सबसे कम संख्या में खिलाड़ी रिलीज़ हुए हैं। टीम को मजबूत बनाने और सफलता दिलाने के लिए सीज़न के दौरान और उसके बाद टीम को सर्वोत्तम समर्थन देना चुनौती होगा।