पंजाब किंग्स के IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल, ऑलराउंडर्स जिताएंगे पहली ट्रॉफी!

Rahul
Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

आईपीएल (IPL 2024) के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है। आईपीएल के 17वें सीजन के पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। आम चुनावों की तारीखों के सामने आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आईपीएल में अभी तक खिताब न जीत पाने वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस साल अपने सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ की।

पंजाब किंग्स का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 मार्च को खेला गया जहाँ टीम को हार नसीब हुई लेकिन 5 दिन बाद पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी शिखर धवन पंजाब की कप्तानी करते नजर आयेंगे।

Punjab Kings टीम के आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल

23 मार्च : पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स, मुल्लांपुर स्टेडियम

25 मार्च : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

30 मार्च : लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, इकाना स्टेडियम

04 अप्रैल : गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

09 अप्रैल : पंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, मुल्लांपुर स्टेडियम

13 अप्रैल : पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, मुल्लांपुर स्टेडियम

18 अप्रैल : पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस, मुल्लांपुर स्टेडियम

21 अप्रैल : पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स, मुल्लांपुर स्टेडियम

26 अप्रैल : कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स , ईडन गार्डंस

01 मई : चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स, एमए चिंदम्बरम स्टेडियम

05 मई : पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, धर्मशाला स्टेडियम

09 मई : पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, धर्मशाला स्टेडियम

15 मई : राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम

19 मई : सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स, राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Quick Links