लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी दमदार बल्लेबाजी के चलते मेहमान टीम ने आरसीबी के सामने 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे पाने में मेजबान टीम नाकाम रही। लखनऊ ने यह मुकाबला 28 रनों से अपने नाम कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 5 छक्के लगाये। डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
क्विंटन डी कॉक तीसरे दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज बने, जिन्होंने आईपीएल में 3000 से अधिक रन बना लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और मौजूदा आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने हासिल किया है। एबी डीविलियर्स ने 184 मैचों में 5162 रन बनाये थे। डीविलियर्स ने आईपीएल के 14 सीजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक जमाये हैं। दूसरे नम्बर पर काबिज फाफ डू प्लेसी ने आईपीएल में अभी तक 134 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 33 अर्धशतकों के साथ 4198 रन बना लिए हैं।
क्विंटन डी कॉक के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो, उन्होंने 2013 में पहला मुकाबला खेला था। डी कॉक अभी तक 5 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 43 मुकाबले उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी उन्होंने 23 मैचों में शिरकत की है जबकि लखनऊ के लिए अभी तक वह 22 मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा क्विंटन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 8 और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 3 मैच खेले हैं। सलामी बल्लेबाज ने अपनी करियर में 3046 रन बना दिए हैं, जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। क्विंटन डी कॉक 7 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेलेंगे।