IPL 2024 : 'ऐसा कुछ नहीं जो वो नहीं...'- भारतीय बल्लेबाज के मुरीद हुए कुमार संगकारा, जमकर की तारीफ 

Neeraj
राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन की कप्तानी में अब तक आईपीएल 2024 में उम्दा प्रदर्शन किया है (photos: X)
RR ने सैमसन की कप्तानी में उम्दा प्रदर्शन किया है (photos: IPL)

Kumar Sangara on Sanju Samson: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके ऊपर आईपीएल 2024 में सभी फैंस की नजरें हैं। पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। सैमसन मौजूदा समय में ऑरेंज कैप को हासिल करने की रेस में चौथे पायदान पर बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने सैमसन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना है। सैमसन ने अपने प्रदर्शन से श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का भी दिल जीत लिया है।

'संजू सैमसन स्पेशल प्लेयर हैं'- कुमार संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने कहा कि सैमसन एक विशेष खिलाड़ी हैं और उनका मानना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं कर सकता। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने भी उनके टैलेंट की सराहना की।

संगकारा ने कहा, 'वह एक विशेष खिलाड़ी है और जब वह तरोताजा और केंद्रित होता है तो ऐसा कुछ नहीं होता जो वह नहीं कर सकता। वह एक विनम्र, ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं और सोशल मीडिया का कम प्रयोग करते हैं। वह बहुत अधिक प्राइवेसी पसंद करते हैं और ग्रुप के बाकी लोगों की परवाह करते हैं। प्रतिभा और कौशल के अलावा ये महान गुण हैं। मुझे लगता है कि वह वर्ल्ड कप में जाने वाले ग्रुप में असाधारण होंगे।'

'सैमसन ने आराम या रिकवरी के महत्व के बारे में अपनी मानसिकता बदल दी'- संगकारा

कुमार संगकारा ने कहा कि आरआर के कप्तान में पहले की तुलना में काफी बदलाव आ गया है और बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि 29 वर्षीय सैमसन अब रिकवरी की भूमिका को समझते हैं, जिसने एक बल्लेबाज के रूप में उनके कौशल को बढ़ाया है। संगकारा ने यह भी कहा कि सैमसन अब खुद को शारीरिक और मानसिक थकान से उबरने के लिए समय देते हैं, जिससे उन्हें काफी मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा, 'खेल के कुछ ऐसे चरण होते हैं जहां पर उसकी (सैमसन) एकाग्रता थोड़ी कम होती दिख रही है, जैसा कि हमने पिछले सीज़न से देखा है। उन्होंने हर समय ट्रेनिंग लेने और मानसिक और शारीरिक रूप से थके रहने के बजाय आराम और रिकवरी के महत्व के बारे में अपनी मानसिकता बदल दी है। बाकी उनकी असाधारण क्षमता है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now