आईपीएल (IPL) की प्रथम विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने इस साल के अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत के साथ कर चुकी है। घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में 24 मार्च खेले गए इस मुकाबले में RR ने 20 रनों से जीत हासिल की थी। पिछले कई सीजन से संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम प्लेऑफ्स में जगह बनाने से चूक गई थी। हालांकि इस बार राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद होगी कि 15 साल के सूखे को खत्म कर अपनी दूसरी ट्रॉफी संजू सैमसन की कप्तानी में जीतेगी।
बीसीसीआई देश में होने वाले आम चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद सभी मैचों का ऐलान कर दिया है। रॉयल्स ने अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ के खिलाफ की थी तो टीम का अंतिम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। राजस्थान रॉयल्स अपने 5 घरेलू मुकाबले जयपुर और अंतिम 2 घरेलू मुकाबले गुवाहटी में खेलेगी।
Rajasthan Royals टीम के आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल
24 मार्च : राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम
28 मार्च : राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम
01 अप्रैल : मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम
06 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सवाई मानसिंह स्टेडियम
10 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम
13 अप्रैल : पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, मुल्लांपुर स्टेडियम
17 अप्रैल : कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, ईडन गार्डंस
22 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस, सवाई मानसिंह स्टेडियम
27 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स vs राजस्थान रॉयल्स , इकाना स्टेडियम
02 मई : सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
07 मई : दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स, अरुण जेटली स्टेडियम
12 मई : चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, एमए चिंदम्बरम स्टेडियम
15 मई : राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम
19 मई : राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम