इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगाज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इसके शुरुआत से पहले सभी टीमें खिताब पर अपनी नजर बनाए हुए और मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है। टीमों के अभ्यास के बीच भारत के दिग्गज फिरकी गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) द्वारा पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाए जाने वाले फैसले पर सवाल उठाया है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ‘सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने एक के बाद एक लगातार दो एसएटी20 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने दो शानदार टीमों के साथ ऐसा किया। उन्होंने जब पैट कमिंस को कप्तान बनाया तो मैं काफी चौंक गया था। मुझे थोड़ी उम्मीद थी कि वह मार्करम को कप्तान बनाए रखेंगे। मार्करम के लिए एसएटी20 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार सीजन रहा।’
सनराइजर्स हैदाराबाद ने पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बनाया है। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट में शानदार कप्तानी की है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जिताया है। हालांकि उनके पास टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है।
इसे लेकर अश्विन ने कहा कि ‘पैट कमिंस एक नासमझ व्यक्ति हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में कई सारे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। एक कप्तान के रूप में कमिंस को इन खिलाड़ियों में से टीम चुनने में बड़ी समस्या होगी। सनराइजर्स की टीम ट्रैविस हेड को बैकअप के रूप में रखते हुए मार्करम, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और वनिंदु हसरंगा के साथ उतरेगी। हसरंगा उनके लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अगर वह निर्णय लेते हैं कि हसरंगा की कुछ मैचों में जरूरत नहीं है तो वह फजलहक फारुकी या मार्को जानेसन के साथ उतर सकते हैं। मेरे अनुसार वह ऐसा ही करेंगे।’