IPL 2024 : ‘मुझे इस नाम से ना बुलाए...’ विराट कोहली ने फैंस से की खास अपील 

(Photo Courtesy: RCB Twitter)
(Photo Courtesy: RCB Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से अपनी धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वापसी से पहले मंगलवार रात आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया था। आरसीबी के इस खास कार्यक्रम में फैंस ने गर्मजोशी से विराट कोहली का स्वागत किया। इस दौरान फैंस मैदान पर लगातार कोहली..कोहली के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम के होस्ट दानिश सैत ने कोहली को किंग कोहली कहकर पुकारा जिसपर विराट ने उनसे और अपने फैंस से एक खास अपील कर दी।

विराट कोहली ने अनबॉक्स इवेंट में फैंस से खास अनुरोध करते हुए कहा कि, 'उन्हें किंग कहकर ना बुलाए। दिग्गज बल्लेबाज ने कार्यक्रम में फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दोस्तों हमें बहुत जल्दी चेन्नई पहुंचना है। हमे चार्टर फ्लाइट से वहां जाना है इसलिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। सबसे पहले आप मुझे उस शब्द (किंग) से ना बुलाए। मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है जब आप मुझे उस शब्द से बुलाते हैं। आगे से मुझे सिर्फ विराट कहकर बुलाए।’

दरअसल, मौजूदा समय में विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में बल्लेबाजी की बादशाहत को लेकर फैंस इस खिलाड़ी को प्यार से किंग कोहली कहते हैं। हालांकि अब खुद सामने से विराट ने फैंस को किंग न कहने की अपील की है।

आपको बता दें कि आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी बुलाया गया था। दरअसल, आरसीबी की महिला टीम ने चंद दिनों पहले ही इतिहास रचते हुए विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में फैंस के अंदर अब मेंस टीम से भी खिताब की उम्मीद बढ़ गई है। आरसीबी की मेंस टीम आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इस बार टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए मैदान पर अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now