IPL 2024 ऑक्शन के बाद भी RCB इस डिपार्टमेंट में कमजोर, एबी डीविलियर्स ने किया खुलासा

(Photo Courtesy: RCB Twitter)
(Photo Courtesy: RCB Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा खर्च किया। फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों को मालामाल बना दिया। सभी टीमों ने उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया जो उन्हें आईपीएल के अगले सीजन में उनकी टीम को खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे। हालांकि आरसीबी (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab Devilliers) ने बताया कि ऑक्शन के बाद भी आरसीबी किस डिपार्टमेंट में कमजोर नजर आ रही है।

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डीविलियर्स ने कहा कि, ‘एक या दो स्पिनर एक्स फैक्टर हो सकते थे। मेरे अनुसार हमें एक राशिद खान जैसे स्पिनर की जरूरत थी। हां, हमने कुछ समय पहले ही युजवेंद्र चहल को छोड़ा है। हमें पिछले कुछ सालों में उनकी काफी कमी भी खली। मुझे लगता है हम अभी भी स्पिन डिपार्टमेंट में कमजोर हैं। इसलिए हम इसे देखेंगे। पिछले सीजन के बाद टीम ने वनिंदु हसरंगा को भी रिलीज कर दिया।’

एबी डीविलियर्स ने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि वहां क्या प्लान है। हां वहां पर कुछ स्पिनर हैं। पर मुझे लगता है कि हम एक राशिद खान की तरह मिस्ट्री स्पिनर को मिस करेंगे जो चार या पांच विकेट निकाल सकते हैं। राशिद खान गुजरात टाइटंस में अच्छी तरह से फिट हो गए हैं। पर हो सकता है भविष्य में वह आए। मैं उसे पाने की कोशिश करूंगा शायद ट्रेड के जरिए। पर मुझे नहीं लगता है कि राशिद खान इस समय ट्रेड के लिए उपलब्ध है।’

आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ रुपये में यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में, टॉम कुरेन को 1.5 करोड़ रुपये में, लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये में, स्वप्निल सिंह को 20 लाख रुपये में और सौरव चौहान 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि आरसीबी ने एक भी स्पिनर पर दांव नहीं लगाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now