RCB Playoffs Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण में है। प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद ने जगह बना ली है। हालांकि बचे एक स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग जारी है। खासतौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई को महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को यह मुकाबला जीतना है। अगर आरसीबी यह मुकाबला हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आरसीबी और सीएसके के मैच में बारिश का भी साया मंडरा रहा है। इसे लेकर आरसीबी के खेमे में टेंशन बढ़ी हुई है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि अगर बारिश के कारण मैच छोटा हुआ और ओवर्स में कटौती की गई तो आरसीबी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
ओवर्स में हुई कटौती तो बढ़ जाएगी आरसीबी की टेंशन
आरसीबी के अभी के समीकरण पर नजर डाले तो टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो टीम को 20 ओवर के मैच को 18 या उससे अधिक रन से जीतना होगा। इसके अलावा अगर आरसीबी को चेज करने का मौका मिलता है तो टीम को 18.1 ओवर में सीएसके द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करना होगा।
हालांकि अगर बारिश के कारण ओवर कटे और आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबला 5-5 ओवर का हुआ तो आरसीबी को अपना माइंडसेट 20 ओवर के मैच की तरह ही रखना होगा। दरअसल, ऐसे मैच में अगर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो टीम को बोर्ड पर 5 ओवर में कम से कम 90 या 100 रन लगाने होंगे। वहीं इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों को चेन्नई सुपर किंग्स को 50 या 60 रनों के अंदर रोकना होगा।
वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स 5 ओवर के मैच में अगर 50 या 60 रन बोर्ड पर लगा देती है तो आरसीबी को यह रन 3 ओवर तक चेज करना होगा। ऐसे में आरसीबी का माइंटसेट बिल्कुल 20 ओवर वाले मैच की तरह ही रखना होगा। मतलब टीम को या तो 18 या उससे अधिक रन से जीतना होगा या उन्हें 11 गेंद पहले लक्ष्य हासिल करना होगा।
आपको बता दें कि आरसीबी के प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक हैं और उनका नेट रनरेट +0.387 है। जबकि सीएसके के 14 अंक हैं और उनका नेट रनरेट +0.528 है। ऐसे में आरसीबी को अगर सीएसके के नेट रनरेट को पीछे छोड़ना है और प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें इसी समीकरण के हिसाब से खेलना होगा।